अमृतसर में ब्लैकआउट, लोगों से घरों में रहने को कहा
अमृतसर में राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत जिला प्रशासन ने गुरुवार तड़के एक बार फिर ब्लैकआउट अभ्यास किया। निवासियों से अपील की गई कि वे घर के अंदर रहें और घबराएं नहीं। अभ्यास रात 1.30...

अमृतसर, एजेंसियां। राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत अमृतसर में लाइट बंद होने के कुछ ही देर बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार तड़के फिर से ब्लैकआउट अभ्यास किया। इसमें निवासियों से घर के अंदर रहने और नहीं घबराने की अपील की गई। यह अभ्यास रात करीब 1.30 बजे शुरू हुआ। अमृतसर जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी गए एक संदेश में कहा गया है, ‘अत्यंत सावधानी बरतते हुए, अमृतसर जिला प्रशासन ने फिर से ब्लैकआउट अभ्यास शुरू कर दिया है। इसमें कहा गया है, ‘कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं, अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों और अपने घरों की बाहरी लाइटें बंद रखें।
इससे पहले अमृतसर में रात 10:30 बजे से 11 बजे तक अभ्यास किया गया था। पंजाब में कई स्थानों पर मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब में अधिकारियों ने बुधवार को कई स्थानों पर 'मॉक ड्रिल' और ब्लैकआउट रिहर्सल का आयोजन किया। इस अभ्यास में आपातकालीन परिदृश्यों जैसे आग लगने की स्थिति का अनुकरण किया गया तथा फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली में बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान, हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए गए और मोहाली तथा चंडीगढ़ में शाम 7.30 बजे से 10 मिनट तक बिजली बंद रही। पंजाब के अन्य स्थानों पर ब्लैकआउट रिहर्सल का समय अलग-अलग था। संगरूर में यह समय रात 8.30 से 8.40 बजे तक, लुधियाना में रात 8 से 8.30 बजे तक और फिरोजपुर में रात 9 से 9.30 बजे तक था। अधिकारियों ने बताया कि ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान बाजारों और मॉल में बिजली काट दी गई, जबकि अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में बिजली कटौती नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।