भूपेन हजारिका की जन्म शती पर सालभर होंगे कार्यक्रम
असम सरकार ने संगीतकार भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी पर एक साल भर के कार्यक्रमों की घोषणा की है। 8 सितंबर से अगले साल 8 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस समिति में 50 सदस्य होंगे और...

गुवाहटी, एजेंसी असम सरकार ने संगीतकार भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी पर सालभर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के अवसर पर इस साल 8 सितंबर से अगले साल 8 सितंबर तक देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उसके लिए उनकी अध्यक्षता में 50 सदस्यीय एक समिति गठित की जाएगी और उत्तर-पूर्व राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी समिति में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सरमा के अनुसार इस दौरान उनकी जीवनी व स्मृति सिक्का जारी करने सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन व समापन सत्र गुवाहटी व दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।