दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच घायल
Gauriganj News - संग्रामपुर के केल्लाही बाजार पुन्नपुर में शनिवार शाम हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में वीरेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, अजय विक्रम सिंह,...

दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच घायल संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के केल्लाही बाजार पुन्नपुर में शनिवार की देर शाम दुकान पर सामान लेने के दौरान हुई कहासुनी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के वीरेंद्र वर्मा व दीपक वर्मा उर्फ सालिक राम वर्मा निवासी केल्लाही बाजार पुन्नपुर तथा दूसरे पक्ष के अजय विक्रम सिंह, रामबरन मौर्य व रमाशंकर निवासी नरी अंतू प्रतापगढ़ शामिल हैं। दीपक वर्मा का आरोप है कि रामबरन मौर्य उसके चाचा की दुकान पर सामान लेने आए थे और नशे की हालत में गाली देने लगे। मना करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के अजय विक्रम सिंह का आरोप है कि दीपक वर्मा ने अपने भाई के साथ उसके कारखाने पर आकर रामबरन मौर्य से मारपीट की। एसओ संदीप राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।