विदेश:: ऋणों पर ब्याज कम करे चीन : मोहम्मद यूनुस
- चीन पहुंचे बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मांग बीजिंग, एजेंसी।

- चीन पहुंचे बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मांग बीजिंग, एजेंसी।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस इस वक्त चीन के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक से पहले गुरुवार को यूनुस ने चीनी ऋणों पर ब्याज कम करने को कहा।
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हैनान में सम्मेलन के दौरान चीनी कार्यकारी उप प्रधानमंत्री डिंग जुएक्सियांग से यूनुस ने मुलाकात के दौरान कई विकास परियोजनाओं में समर्थन मांगा। इस दौरान बांग्लादेश को दिए जाने वाले चीनी ऋणों पर ब्याज को तीन प्रतिशत से घटाकर 1-2 प्रतिशत करने और परियोजनाओं पर प्रतिबद्धता शुल्क माफ करने की मांग की। बता दें, जापान, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के बाद चीन बांग्लादेश का चौथा सबसे बड़ा ऋणदाता है, जिसने 1975 से अब तक कुल 7.5 बिलियन डॉलर का कर्ज वितरित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।