बेंगलुरु में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा अवैध बांग्लादेशी मेघालय में गिरफ्तार
शब्द : 151 -------- शिलांग, एजेंसी अवैध रूप से बेंगलुरु में रह रहे बांग्लादेशी

शब्द : 151 -------- शिलांग, एजेंसी अवैध रूप से बेंगलुरु में रह रहे बांग्लादेशी को अपने देश लौटते समय मेघालय से गिरफ्तार किया गया। पूर्वी खासी हिल जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने बताया कि सूचना के आधार पर सोहरा क्षेत्र में नाकेबंदी कर जांच की जा रही थी। तभी एक कार आती दिखाई दी जिसे रोकने पर वह नहीं रुकी। बाद में पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। कार से रोबिउल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और अपने देश जाने की कोशिश कर रहा था। उसके पास भारत में यात्रा से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला।
वह बेंगलुरु में रहकर इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम कर रहा था और नियमित रूप से भारत व बांग्लादेश के बीच आना-जाना करता था। गाड़ी के चालक व एक अन्य व्यक्ति को भी बांग्लादेशी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।