तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं ने चांदी के 4 दीपक दान किए
शब्द : 98 ---------- तिरुपित, एजेंसी बेंगलुरु के तीन श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को

शब्द : 98 ---------- तिरुपित, एजेंसी बेंगलुरु के तीन श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को चांदी के चार 4 विशाल दीपक दान किए हैं। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बेंगलुरु के रहने वाले राधा कृष्ण, श्याम सुंदर शर्मा व शशिधर ने 4 बड़े चांदी के दीपक मंदिर अधिकारी रामाकृष्णा को महाद्वारम पर प्रदान किए। इससे पहले टीटीडी चेयरमैन बी.आर.नायडू ने मंदिर के कर्मचारियों को 555 हेलमेट वितरित किए। दिल्ली की एक हेलमेट कंपनी में काम करने वाले जे.रघुराम व नवीन ने 5 लाख रुपये कीमत के हेलमेट मंदिर कर्मचारियों के लिए दान में दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।