Bhutan King Inspects India s First International Multimodal Logistics Park in Assam भूटान नरेश ने लॉजिस्टिक्स पार्क का निरीक्षण किया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBhutan King Inspects India s First International Multimodal Logistics Park in Assam

भूटान नरेश ने लॉजिस्टिक्स पार्क का निरीक्षण किया

गुवाहाटी में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निरीक्षण किया। मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने बताया कि यह पार्क सड़क, रेल, वायु और जलमार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
भूटान नरेश ने लॉजिस्टिक्स पार्क का निरीक्षण किया

गुवाहाटी, एजेंसी। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने शनिवार को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) का निरीक्षण किया। असम के लोक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा,‘अंतरराष्ट्रीय मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के अलावा भूटान नरेश ने अंतर्देशीय जल परिवहन का भी दौरा किया। मैं असम के प्रति महामहिम के स्नेह से वास्तव में अभिभूत हूं और हमारे राज्य की इस शानदार यात्रा के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा निर्मित यह पार्क पूरा होने पर सड़क, रेल, वायु और जलमार्ग को निर्बाध रूप से एकीकृत करेगा। मंत्री ने कहा, ‘ब्रह्मपुत्र के तट पर 317 एकड़ में फैली यह परियोजना भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के साथ व्यापार को सुविधाजनक बनाकर हमारे राज्य के लिए अपार आर्थिक संभावनाओं को खोलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।