भारत ने दिया ‘ बिम्सटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव
- बिम्सटेक की बैठक में कृषि मंत्री ने दिया खाद्य सुरक्षा पर जोर नई

- बिम्सटेक की बैठक में कृषि मंत्री ने दिया खाद्य सुरक्षा पर जोर नई दिल्ली, एजेंसी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘बिम्सटेक देशों के बीच कृषि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत में ‘ बिम्सटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एग्रीकल्चर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही उन्होंने खाद्य सुरक्षा पर भी जोर दिया।
चौहान ने काठमांडू में आयोजित बिम्सटेक कृषि मंत्रीय बैठक का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने बिम्सटेक देशों के बीच कृषि व पशु सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में भारत में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एग्रीकल्चर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र कृषि व संबंधित क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों के समयबद्ध समाधान व क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका उद्देश्य कृषि प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन के खतरों, प्राकृतिक खेती, लैंगिक समानता व कृत्रिम मेधा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना व बिम्सटेक देशों के बीच ज्ञान व कौशल की साझेदारी का मंच उपलब्ध कराना है।
कृषि मंत्री ने कहा कि भारत खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक देशों के बीच कृषि सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में वह बीज विकास, पशु स्वास्थ्य व कीट प्रबंधन पर कार्यशालाओं का आयोजन भी कर रहा है।
एक दिवसीय बैठक में बिम्सटेक देशों बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाइलैंड व श्रीलंका के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ कृषि अधिकारियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।