पंजाब सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही: भाजपा
- केजरीवाल और सिसोदिया के उद्घाटन समारोह पर करोड़ों खर्च कर रही सरकार नई

- केजरीवाल और सिसोदिया के उद्घाटन समारोह पर करोड़ों खर्च कर रही सरकार नई दिल्ली, एजेंसी।
भाजपा ने सोमवार को पंजाब की आप सरकार पर अपने नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बढ़ावा देने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने सरकारी स्कूलों में सुधार के उद्देश्य से आप की घोटाले वाली रिपोर्टों का हवाला देते हुए दोनों नेताओं को दिल्ली से राजनीतिक रूप से बहिष्कृत नेता बताया।
चुघ ने कहा, एक बहुत ही परेशान करने वाला घोटाला सामने आ रहा है, जिसमें केजरीवाल और सिसोदिया की तस्वीर वाले उद्घाटन पट्टिकाओं पर 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे। वहीं 10 हजार से अधिक स्कूलों में पहले से ही पूरे हो चुके या छोटे-मोटे जीर्णोद्धार कार्यों के लिए समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह चौंकाने वाला और शर्मनाक है कि पंजाब के ढहते शिक्षा ढांचे में सार्थक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय आप सरकार आत्मप्रशंसा और प्रचार स्टंट में लिप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।