पहलगाम हमले को लेकर वाड्रा के बयान पर भाजपा का पलटवार
भाजपा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर आतंकवादियों की जुबान बोलने का आरोप लगाया है। वाड्रा ने पहलगाम में गैर-मुसलमानों पर हमले को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादियों...

- भाजपा ने वाड्रा पर आतंकवादियों की जुबान बोलने का आरोप लगाया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति एवं व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर आतंकवादियों की जुबान बोलने का आरोप लगाया है। वाड्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि पहलगाम में गैर-मुसलमानों पर हमला किया गया, क्योंकि आतंकियों को लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।
भाजपा ने वाड्रा पर आतंकवादियों की भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने वाड्रा से माफी की मांग करते हुए कहा कि यह वही भाषा है, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी हमेशा अपने आतंकवाद को सही ठहराने के लिए करते हैं। वह ऐसे भीषण आतंकी हमले पर राजनीति करना चाहते हैं, जब पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि पार्टी सरकार के साथ है, वहीं दूसरी तरफ नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य रॉबर्ट वाड्रा इस तरह के बयान देते हैं। क्या कांग्रेस पार्टी दोहरे मापदंड की राजनीति कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वाड्रा के बयान को देश विरोधी करार देते हुए सवाल पूछा है कि वह किस हैसियत से आतंकवादियों को ढाल देने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह से गैर जिम्मेदाराना और विभाजनकारी बयान दे रहे हैं।
वाड्रा ने क्या कहा था
रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि जब भी सांप्रदायिक मुद्दे होते हैं और लोग असुरक्षित महसूस करते हैं तो देश में दरार पड़ती है और पड़ोसी देशों को इसका फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि अब राजनीति और धर्म को अलग करने का समय आ गया है तथा राजनीतिक दलों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। जब यह आतंकवादी कृत्य हुआ तो वे (आतंकवादी) पहचान पत्र देख रहे थे, जो लोग गैर-मुस्लिम थे उन पर हमला किया गया और प्रधानमंत्री को संदेश दिया गया। ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि, उन्हें लग रहा है कि हमारे देश में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि, वाड्रा ने स्पष्ट किया कि ये उनके निजी विचार हैं। वह कांग्रेस पार्टी या अपने परिवार की ओर से नहीं बोल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।