टीएमसी सत्ता में रही तो हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा: सुवेंदु
कोलकाता में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी सत्ता में रही, तो पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को अस्तित्व के संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर...

कोलकाता, एजेंसी। वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी सत्ता में रही तो एक दिन पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को अस्तित्व के संकट का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना होगा। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ‘जिहादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। एक बार भाजपा सत्ता में आ जाए, तो मोथाबारी और इससे पहले मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, हावड़ा के श्यामपुर जैसी जगहों पर हिंदुओं पर हमलों के पीछे शामिल सभी ‘जिहादी तत्वों का पता लगाया जाएगा। उन्हें गिरफ्तार कर दंडित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।