पाक हमला ::: सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट लगा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण, गुजरात के कच्छ और बनासकांठा जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया है। भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम में पूरी तरह से ब्लैकआउट है। बनासकांठा जिले के सुईगाम...

भुज (गुजरात), एजेंसी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को गुजरात के सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कई हिस्सों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि कच्छ और बनासकांठा गुजरात के सीमावर्ती जिले हैं। इसी को देखते एहतियात के तौर पर भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम कस्बों सहित कच्छ के कई हिस्सों में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह बनासकांठा जिले के सुईगाम तालुका के कई सीमावर्ती गांवों में भी ब्लैकआउट घोषित किया गया है। इससे पहले दिन में गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा गांव के पास एक ड्रोन जैसी वस्तु का मलबा मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।