खेल : फुटबॉल - पहले मिनट के गोल से बोर्नमाउथ ने फुल्हम को हराया
पहले मिनट के गोल से बोर्नमाउथ ने फुल्हम को हराया बोर्नमाउथ (इंग्लैंड)। बोर्नमाउथ ने

पहले मिनट के गोल से बोर्नमाउथ ने फुल्हम को हराया बोर्नमाउथ (इंग्लैंड)। बोर्नमाउथ ने पहले मिनट में किए गए गोल के दम पर सोमवार को घरेलू मैदान पर फुल्हम को 1-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में छह मैच में पहली जीत दर्ज की। बोर्नमाउथ की तरफ से एंटोनी सेमेन्यो ने पहले मिनट में ही गोल कर दिया था। घाना के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने एलेक्स स्कॉट से पास पर यह महत्वपूर्ण गोल किया निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से बोर्नमाउथ 32 मैच में 48 अंक लेकर आठवें स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही उसने अगले सत्र में यूरोपीय लीग में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखी हैं। फुल्हम के भी 32 मैच में 48 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह बोर्नमाउथ से एक स्थान पीछे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।