चलते-चलते : बेटे की चाह में नौ बेटियां, सबके नाम में 'भाई'
चीन में एक दंपति ने बेटे की चाह में नौ बेटियों को जन्म दिया। दंपति ने सभी लड़कियों के नाम के पीछे भाई का शब्द जोड़ा। पहली बेटी का नाम जाओदी रखा गया, जिसका अर्थ है भाई की याचना। अन्य नामों में भाई का...

बीजिंग, एजेंसी। चीन में बेटे की चाह में एक दंपति ने नौ बच्चे पैदा किए। हालांकि उन्हें कोई बेटा नहीं हुआ और वो सभी बेटियां हैं। इस दंपति में बेटे की चाहत इतनी जबरदस्त थी कि सभी लड़कियों के नाम के पीछे किसी ना किसी रूप में भाई शब्द को जोड़ा। दंपती ने अपनी पहली लड़की का नाम जाओदी रखा, जिसका मोटे तौर पर अर्थ है भाई की याचना। हर लड़की के नाम के पीछे डीआई जोड़ा। चीनी भाई में डीआई लड़के के लिए लिखा जाता है - जैसे एक लड़की का नाम पांदी, जिसका मतलब है भाई का इंतजार। इसी तरह से एक बेटी का नाम यांग्दी रखा। इसका अर्थ है स्वागत है भाई। वहीं सातवीं बेटी का नाम नियांदी है अर्थात भाई की याद में। जब आठवीं लड़की हुई तो पिता ने उसका नाम कुछ ऐसा रखा जिसका अर्थ है भाई से नफरत। वहीं नौंवी बेटी के नाम का अर्थ है भाई से प्रेम।
उनके 81 वर्षीय पिता का नाम 'जी' है। बेटियों की उम्र में 20 साल का अंतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।