Court Postpones Hearing in Defamation Case Against MP by Former Health Minister Satyendra Jain आपराधिक मानहानि मामलाः भाजपा सांसद बांसुरी के खिलाफ 22 मार्च तक टली सुनवाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Postpones Hearing in Defamation Case Against MP by Former Health Minister Satyendra Jain

आपराधिक मानहानि मामलाः भाजपा सांसद बांसुरी के खिलाफ 22 मार्च तक टली सुनवाई

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर की थी। राउज एवेन्यू अदालत ने सुनवाई को 22 मार्च तक टाल दिया है। जैन के वकील की अनुपस्थिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
आपराधिक मानहानि मामलाः भाजपा सांसद बांसुरी के खिलाफ 22 मार्च तक टली सुनवाई

- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सांसद के खिलाफ दायर की थी शिकायत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दायर की गई आपराधिक मानहानि याचिका पर सुनवाई को 22 मार्च तक के लिए टाल दिया है। बुधवार को विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत ने याचिकाकर्ता (सत्येंद्र जैन) के वकील की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई को पहले 19 मार्च तक के लिए टाल दिया था। लेकिन कुछ घंटों के बाद वकील पेश हुए और उन्होंने सुनवाई की तारीख बदलने का अनुरोध किया। वकील के अनुरोध पर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 मार्च की तारीख तय की है।

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू अदालत के सत्र न्यायालय ने स्वराज के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि याचिका खारिज करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया था। सत्र न्यायालय ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल मुकदमे के रिकार्ड भी तलब करने का आदेश दिया था। अदालत ने 20 फरवरी को सत्येंद्र की याचिका खारिज करने का आदेश दिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वराज ने जैन की याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया था। स्वराज के वकील ने कहा था कि जैन की ओर से लगाए गए आरोप विधानसभा चुनाव की वजह से लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।