Court Sentences Death Penalty for Rape and Murder of 6-Year-Old Girl in Madhya Pradesh छह साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Sentences Death Penalty for Rape and Murder of 6-Year-Old Girl in Madhya Pradesh

छह साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के दोषी को फांसी की सजा

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक स्थानीय अदालत ने छह वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या के दोषी अजय धुर्वे को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने सबूतों और डीएनए रिपोर्ट के आधार पर उसे दोषी पाया। पीड़िता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
छह साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के दोषी को फांसी की सजा

नर्मदापुरम (मप्र), एजेंसी। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार और हत्या के दोषी को शुक्रवार को यहां की एक स्थानीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत मौखिक, दस्तावेजी साक्ष्य एवं सकारात्मक डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को दोषी पाया। सिवनी मालवा की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति तबस्सुम खान इस सनसनीखेज दुष्कर्म एवं हत्या के प्रकरण में दोषी अजय धुर्वे (30) को दुष्कर्म एवं हत्या के अपराध के लिए पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) कानून और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मृत्युदंड की सजा सुनाई और साथ ही उस पर 3000 रुपये के अर्थदंड भी लगाया। अदालत ने पीड़िता के माता-पिता को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फैसला सुनाया।

इसी साल जनवरी महीने में बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने मां के पास सो रही बच्ची को उठा लिया और और फिर जंगल में ले जाकर उससे बलात्कार किया था। बाद में बच्ची की हत्या कर उसके शव को नहर किनारे फेंक दिया था। अदालत ने महज 88 दिनों के भीतर इस प्रकरण में अंतिम फैसला सुनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।