Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWoman Files Rape Case Against Cousin Brother-in-Law Threatened with Viral Video
चचेरे देवर पर भाभी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
Lucknow News - सरोजनीनगर कोतवाली में एक महिला ने चचेरे देवर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी ने महिला की वीडियो रिकार्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे हड़प लिए। पीड़िता ने कई दिनों तक शारीरिक शोषण सहा और...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 03:45 AM

सरोजनीनगर कोतवाली में महिला ने चचेरे देवर पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने महिला की वीडियो भी रिकार्ड की थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये हड़प लिए। पीड़िता के मुताबिक आलमबाग निवासी चचेरा देवर घर आया था। जिसके साथ महिला बेटी की शादी का सामान खरीदने के लिए नाका गई थी। आरोपी बहका कर महिला को एक होटल में ले गया। जहां गलत काम करते हुए कुछ वीडियो रिकार्ड की। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए यौन शोषण करते हुए रुपये भी ऐंठे। कई दिनों तक शारीरिक शोषण झेलने के बाद पीड़िता ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।