गुजरात में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए
गुजरात में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज ने सिंगापुर की यात्रा की थी। नए ओमिक्रॉन जेएन.1 वैरिएंट को कम गंभीर माना जा रहा है। सभी मरीजों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है।...

गुजरात में कोरोना की पुष्टि वाले एक मरीज ने की थी सिंगापुर की यात्रा -कम गंभीर श्रेणी में आता है ‘ओमिक्रॉन जेएन.1 वायरस -मरीजों को घरों पर मिल रहा उपचार, सतर्कता की अपील अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात में लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। वायरस का नया स्वरूप अधिक गंभीर नहीं है। लोगों को घबराने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीजों को उनके घरों पर ही उपचार दिया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था। डॉ. नीलम पटेल ने गांधीनगर में मीडिया से कहा, “अहमदाबाद शहर में 13 संक्रमित हैं जबकि राजकोट शहर और अहमदाबाद ग्रामीण में एक-एक मरीज इसकी चपेट में आया है। संक्रमण के ये मामले ओमिक्रॉन जेएन.1 स्वरूप के हैं, जो कम गंभीर है। यह इस समय गुजरात या भारत के लिए बहुत चिंता का विषय नहीं है।” उन्होंने कहा कि हाल के सप्ताहों में चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के हजारों मामले सामने आए हैं। लोग एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते ही हैं, जिससे स्वाभाविक तौर पर संक्रमण भारत में भी फैल गया है। गुजरात में कोरोना की पुष्टि वाले एक मरीज ने सिंगापुर की यात्रा की थी। अधिकारी ने कहा, “कोरोना वायरस का ये वैरिएंट कम गंभीर है, इसलिए इन 15 रोगियों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उनका घर पर ही पृथकवास में इलाज किया जा रहा है। हालांकि, हमारे अस्पतालों में पृथक वार्ड हैं, लेकिन उन्हें तुरंत इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं है। लोगों को घबराने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। खांसी और जुकाम वाले लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए।” ओडिशा में मरीज की हालत स्थिर भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा में ढाई साल बाद कोविड-19 का कोई मामला सामने आया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य सचिव एस. अश्वथी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “मरीज की हालत इस समय स्थिर है, लेकिन चिंता की बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति को कई अन्य बीमारियां भी हैं।” उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार या राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने कोविड-19 को लेकर कोई परामर्श जारी नहीं किया है। स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। हम पूरी तरह से सतर्क हैं। कोरोना से पूरी तरह उबर चुकी हूं : शिल्पा शिरोडकर नई दिल्ली, एजेंसी। अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुकी हैं और अब ठीक महसूस कर रही हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अंततः ठीक हो गई हूं और अब अच्छा महसूस कर रही हूं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।” शिल्पा 1990 के दशक की फिल्मों ‘बेवफा सनम, ‘खुदा गवाह और ‘गोपी किशन में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वह ‘बिग बॉस 18 में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पहले भी अपने प्रशंसकों से सतर्क रहने और मास्क लगाने की अपील की थी। इस बीच, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में जनवरी से अब तक कोविड-19 के कारण दो मौतें दर्ज की गई हैं। दोनों मरीजों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।