साइबर ठगी में छह माह बाद केस दर्ज
नई दिल्ली में नजफगढ़ के एक आउटलेट के मैनेजर के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 48751 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली, जबकि कार्ड उनके पास था। शिकायत के छह महीने बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। आरोपियों ने...

या जलसाजों ने क्रेडिट कार्ड से की शॉपिंग
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नजफगढ़ स्थित एक निजी कंपनी के आउटलेट में मैनेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली, जबकि कार्ड पीड़ित के पास ही था।
इस मामले में द्वारका साइबर थाना पुलिस और गृह मंत्रालय की बेवसाइट पर शिकायत देने के छह माह बाद केस दर्ज हुआ है। ककरौला इलाके की दुग्गल एन्क्लेव में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि वह नजफगढ़ स्थित पिज्जा हट के आउटलेट में मैनेजर हैं। 19 नवंबर 2024 को उनके मोबाइल फोन पर बैंक की ओर से मैसेज आए। उन्हें पता चला कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड से 48751 रुपये की शॉपिंग की है, जबकि कार्ड जेब में था। उन्होंने तुंरत बैंक को सम्पर्क किया और कार्ड बंद करवाया। साथ ही, गृह मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने साबइर थाना पुलिस को ठगी की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की।
फर्जी पते पर मंगवाया था सामान
पुलिस ने शिकायत नवंबर 2024 में ली थी, लेकिन 7 अप्रैल 2025 को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतोष की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जालसाजों ने जिस स्थान पर शॉपिंग के जरिए सामान मंगवाया था, वह पता भी फर्जी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।