खेस : बेकहम, एसो और रोजित का साइकिलिंग में रिकॉर्ड
बेकहम, एसो और रोजित का साइकिलिंग में रिकॉर्ड नई दिल्ली। डेविड बेकहम, एसो

बेकहम, एसो और रोजित का साइकिलिंग में रिकॉर्ड नई दिल्ली। डेविड बेकहम, एसो अल्बान और रोजित सिंह की भारतीय तिकड़ी ने तुर्की के कोन्या में यूसीआई ट्रैक साइकिलिंग नेशंस कप में पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को एक्स पर यह जानकारी दी। भारतीय टीम ने 14 से 16 मार्च तक हुई प्रतियोगिता में 44.187 सेकंड का समय निकाला। उन्होंने पिछले साल एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में बनाए गए 44.451 सेकंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। भारतीय टीम हालांकि रैंकिंग में 11वें स्थान पर रही। ग्रेट ब्रिटेन ने 42.060 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि जापान (42.194) और ऑस्ट्रेलिया (42.352) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।