Delhi Capitals vs Gujarat Titans Exciting Clash of Top Teams with Star Performers खेल : गुजरात के गढ़ में हैट्रिक लगाने उतरेगी दिल्ली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Capitals vs Gujarat Titans Exciting Clash of Top Teams with Star Performers

खेल : गुजरात के गढ़ में हैट्रिक लगाने उतरेगी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स की शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी। दिल्ली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कोई मैच नहीं हारा है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं और मैच में मिचेल स्टार्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
खेल : गुजरात के गढ़ में हैट्रिक लगाने उतरेगी दिल्ली

शोल्डर : तालिका की दो शीर्ष टीमों कैपिटल्स और टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर की आस, स्टार्क और सिराज के प्रदर्शन पर रहेगी निगाह अहमदाबाद, एजेंसी। घर में सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की शनिवार को गुजरात टाइटंस के घर में कड़ी परीक्षा होगी। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर अपने घरेलू मैदान में टीम का विजय रथ जारी रखने की चुनौती होगी। दिल्ली अभी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हारी नहीं है। उसने यहां दो मैच खेले हैं और दोनों में गुजरात को पटखनी दी है। तालिका की दो शीर्ष टीमों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

इस मुकाबले में डेथ ओवरों में गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क के हुनर और मोहम्मद सिराज की सटीकता का सामना होगा। राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन सटीक यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर भी फेंका। दस से ज्यादा की इकोनॉमी से दस विकेट ले चुके स्टार्क दिल्ली के तेज आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं जिसमें मुकेश और मोहित भी हैं। उनके सामने अब गुजरात के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी जिसमें कप्तान गिल, सुदर्शन और बटलर शामिल हैं।

अब तक इन तीनों ने बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल रखा है। गुजरात के मध्यक्रम को किसी कठिन परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा। जब लखनऊ के खिलाफ इसकी नौबत आई तो वे नाकाम रहे। दिल्ली अगर गुजरात के शीर्षक्रम को जल्दी रवाना कर देती है तो मध्यक्रम की कमजोरी की कलई फिर खुल जाएगी।

वहीं गुजरात के पेसर सिराज 8.50 की इकोनॉमी से दस विकेट ले चुके हैं। खासकर पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अब उनके सामने खराब फॉर्म में चल रहे दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेसर और प्रतिभाशाली अभिषेक पोरेल होंगे। उनके नाकाम रहने पर दिल्ली के लिए रन बनाने का जिम्मा राहुल और करुण नायर पर होगा। घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने वाले दिल्ली के कप्तान अक्षर अपने घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे।

दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। गुजरात के पास किशोर और राशिद हैं तो दिल्ली में कुलदीप और विपराज निगम हैं। कुलदीप का खेलना अभी तय नहीं है क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे पर चोट लगी थी। उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है।

-----------------

प्रसारण : दोपहर : 3:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

-------------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 5

दिल्ली जीता : 3

गुजरात जीता : 2

----------------

नंबर गेम

-2 मैच पिछले साल दोनों ने खेले थे जिसमें दिल्ली ने गुजरात को मात दी थी

-5 चौके लगाते ही गिल गुजरात की ओर से 200 चौके लगाने वाले वाले खिलाड़ी बन जाएंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।