सिटी एसपी जोन को अतिक्रमण मुक्त कराया
दिल्ली नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान 112 किलोमीटर के अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को साफ किया गया, जिसमें 610 सामान जब्त किए गए और 19,100 रुपये का जुर्माना...

नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी जोन ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इसमें नीली छतरी मंदिर, हनुमान मंदिर, बेला रोड, राम कुमार मार्ग, झंडेवालान रोड और रानी झांसी रोड शामिल हैं। इस दौरान लगभग 112 किलोमीटर के अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को साफ किया, जिसमें 610 सामान जब्त किए गए। साथ ही, उल्लंघन करने पर कुल 19,100 रुपये का जुर्माना लगाया है। एमसीडी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अस्थायी ढांचों, झुग्गियों, तिरपालों, काउंटरों और अन्य अवरोधों को हटाना था। यह संयुक्त अभियान सिटी एसपी जोन के जनरल ब्रांच, भवन विभाग और मेंटिनेंस विभाग द्वारा चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।