अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साथी समेत गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति कराते थे

- दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति कराते थे आरोपी नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी के अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा व यूपी में हथियारों की आपूर्ति करता था। पकड़ा गए आरोपियों में बागपत निवासी सुनील तंवर उर्फ चीनू और उसका साथी गाजियाबाद निवासी राहुल उर्फ जट्ट शामिल है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की आपूर्ति करने वाला और बागपत में हथियार के साथ पकड़े गए गैंगस्टर नीरज बवाना गिरोह के बदमाशों का साथी रोहिणी सेक्टर-36 इलाके में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुनील तंवर उर्फ चीनू को उसके साथी राहुल उर्फ जट्ट के साथ धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक सुनील तंवर उर्फ चीनू बागपत जिले में स्थित खेला गांव का एक कुख्यात अपराधी है। आरोपियों के पास से दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।