पारा चढ़ते ही बिजली की मांग बढ़ी
दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 5,462 मेगावॉट की सर्वाधिक मांग दर्ज की गई। बिजली कंपनियों ने बताया कि 9,000 मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है। हरित ऊर्जा में...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। बुधवार को दिल्ली में इस सीजन की सर्वाधिक मांग 5,462 मेगावॉट दर्ज की गई है। मंगलवार को भी बिजली की मांग पांच हजार मेगावॉट को पार कर गई थी। बिजली आपूर्ति कंपनियों का कहना है कि मांग बढ़ने के बाद भी आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं है। वह बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गर्मी में इस बार दिल्ली में बिजली की मांग 9,000 मेगावॉट को पार करने की उम्मीद है। बिजली कंपनियों का कहना है कि इस मांग के पूर्वानुमान को देखते हुए उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस बार बिजली आपूर्ति में हरित ऊर्जा की बड़ी भूमिका होगी। गर्मियों के लिए बीएसईएस ने 2,100 मेगावॉट हरित ऊर्जा की व्यवस्था की है। सौर ऊर्जा के प्लांटों से बीएसईएस को 888 मेगावॉट ऊर्जा मिलेगी। हाइड्रो प्लांट से 546 मेगावॉट बिजली उपलब्ध होगी। इसके अलावा 500 मेगावॉट ऊर्जा विंड पावर से मिलेगी। उपभोक्ताओं के छतों पर लगे रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों से भी 197 मेगावॉट बिजली उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।