दिल्ली के स्कूलों में छात्राओं ने मारी बाजी
नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता राजधानी में इस साल भी सरकारी तथा निजी स्कूलों में

नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता राजधानी में इस साल भी सरकारी तथा निजी स्कूलों में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर अंक अर्जित किया है। छात्राओं पास फीसद छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा है। 10वीं तथा 12वीं दोनों कक्षाओं में सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। दिल्ली के निजी स्कूलों में 10वीं में कुल 298844 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था जिसमें छात्रों की संख्या 157782 तथा छात्राओं की संख्या 141062 थी। यहां परीक्षा में कुल 281815 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें छात्रों की संख्या 147506 तथा छात्राओं की संख्या 134309 है। कुल पास फीसद में छात्रों की संख्या 93.98 फीसद तथा छात्राओं की संख्या 95.71 फीसद है।
वहीं सरकारी स्कूलों में नामांकन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 176687 है जिसमें छात्रों की संख्या 86733 तथा छात्राओं की संख्या 89954 है। सरकारी स्कूलों में कुल 166442 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें छात्रों की संख्या छात्र 81220 तथा छात्राओं की संख्या 85222 है। यदि पास फीसद की बात की जाए तो कुल 94.74 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें छात्रों की संख्या 94.13 तथा छात्राओं की संख्या 95.33 फीसद है। 12वीं में कुल 165865 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया जिसमें 75239 छात्र तथा 90626 छात्राएं हैं। इसमें से कुल 160029 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें 72012 छात्र तथा 88017 छात्राएं हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं में 96.08 फीसद छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि जिसमें 96.92 फीसद छात्र हैं तथा छात्राओं का फीसद 97.62 है। वहीं निजी स्कूलों की बात करें तो कुल 99751 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया जिसमें छात्रों की संख्या 57989 तथा छात्राओं की संख्या 41762 है। कुल 92210 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण फीसद 91.22 तथा छात्राओं का पास फीसद 95.03 था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।