डूसू अध्यक्ष कैंटिन से पांच सिलेंडर उठा ले गए
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की कैंटीन में खराब भोजन और गंदगी से नाराज डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने पांच गैस सिलेंडर उठा लिए। छात्रों की शिकायतों के बाद खत्री ने इंस्टाग्राम पर कैंटीन की सफाई की...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की कैंटीन में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने और गंदगी होने से नाराज डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री वहां से पांच सिलेंडर उठा ले गए। बुधवार शाम हुई इस घटना की शिकायत कैंटीन संचालक ने कॉलेज के प्रिंसिपल से की है। इस मामले में डूसू अध्यक्ष ने कहा कि रामजस कॉलेज के छात्रों की तरफ से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कैंटीन में सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। भोजन की गुणवत्तापूर्ण भी ठीक नहीं है, इसलिए हमने कैंटिन से पांच गैस सिलेंडर उठा लिए हैं। खत्री ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने डोसा के बर्तन को दिखाते हुए कहा कि यहां मक्खियों में डोसा पनपता है। उन्होंने कहा कि कैंटीन का रेट और मेन्यू बदलने के बाद डूसू ऑफिस आकर अपना सिलेंडर ले जाएं।
इस बारे में कैंटीन संचालक ने बताया कि साढ़े तीन बजे तक भोजन समाप्त हो जाता है। इसके बाद बर्तन धुलने के लिए रखे गए थे, तभी डूसू अध्यक्ष समर्थकों के साथ आए और सिलेंडर उठा ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।