Delhi University Teacher Union President Protests for Student Facilities at Hansraj College डूसू अध्यक्ष ने हंसराज कॉलेज में शुरू की भूख हड़ताल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Teacher Union President Protests for Student Facilities at Hansraj College

डूसू अध्यक्ष ने हंसराज कॉलेज में शुरू की भूख हड़ताल

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एसजीटीबी खालसा कॉलेज में शिक्षकों के साथ अभद्रता के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
डूसू अध्यक्ष ने हंसराज कॉलेज में शुरू की भूख हड़ताल

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एसजीटीबी खालसा कॉलेज में शिक्षकों के साथ अभद्रता के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने हंसराज कॉलेज में सत्याग्रह शुरू कर दिया है। हंसराज कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष के समर्थन में कैंपस में पानी व अन्य मुद्दों को लेकर सत्याग्रह किया। रौनक खत्री ने कहा कि हम छात्रों के मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यह हमारा सत्याग्रह है। यह सत्याग्रह कॉलेज में साफ पेयजल, स्वच्छ शौचालय और कक्षाओं में एयर कंडीशनर जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर किया जा रहा है। अध्यक्ष रौनक खत्री का कहना है कि जब तक छात्रों को ये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं, उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।

उन्होंने कॉलेज प्रशासन से अपील की है कि छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि एक स्वस्थ, सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण कायम रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।