सूडान में संघर्ष के कारण चिकित्सा सहायता थमी
अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सहायता संगठन ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने सूडान के भुखमरी प्रभावित जमजम शिविर में सहायता सेवाएं रोक दी हैं। उत्तरी दारफुर में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण...

काहिरा, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सहायता संगठन ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) ने सोमवार को बढ़ते हमलों और संघर्ष के कारण सूडान के भुखमरी प्रभावित जमजम शिविर में अपनी सहायता सेवाएं रोक दीं।
एमएसएफ ने बताया कि उत्तरी दारफुर के इस शिविर में सूडानी सेना और उसकी प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच संघर्ष तेज हो गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि हजारों विस्थापित लोगों को जीवनरक्षक मानवीय सहायता प्रदान करना असंभव हो गया है। सूडान में एमएसएफ के मिशन प्रमुख याहया कलिला ने कहा, बढ़ती तबाही के बीच जमजम में अपना अभियान रोकने का फैसला हृदयविदारक है।
सूडान अप्रैल 2023 से गृहयुद्ध की चपेट में है। सेना और आरएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष शुरू होने के बाद से सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है। इस संघर्ष में अब तक 24 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, 1.4 करोड़ से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।