किताब में दुलत के दावों को फारुख ने प्रचार के हथकंडे बताया
श्रीनगर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पूर्व रॉ प्रमुख ए.एस. दुलत की किताब में किए गए दावों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब्दुल्ला ने इन दावों को सस्ती लोकप्रियता के हथकंडे बताते हुए कहा...

श्रीनगर, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पूर्व रॉ प्रमुख की किताब में उनको लेकर किए गए दावों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने उन दावों को सस्ती लोकप्रियता के लिए हथकंडे करार दिया है।
पूर्व रॉ प्रमुख ए.एस.दुलत ने अपनी किताब ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई में दावा किया है कि नेशनल कांफ्रेंस को अगर केंद्र सरकार ने विश्वास में लिया होता तो उसने धारा 370 समाप्त किए जाने के प्रस्ताव को पास कराने में केंद्र सरकार का समर्थन किया होता। उन्होंने अपनी किताब में अब्दुल्ला पर धारा 370 हटाए जाने का निजी समर्थन करने का आरोप लगाया। किताब का विमोचन 18 अप्रैल को किया जाना है।
इन दावों पर फारुख ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि दुलत अपनी आगामी किताब के प्रचार के लिए ही ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के दौरान वह और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला को कई महीनों तक नजरबंद रखा गया था। ऐसा इसीलिए था क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस इसके खिलाफ थी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ही इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करते हुए गुपकर गठबंधन का गठन किया। उन्होंने किताब में किए गए दावे कि नेशनल कांफ्रेंस विशेष दर्जा समाप्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किए जाने की योजना बना रही थी को लेखक की कोरी कल्पना बताया है।
जब अब्दुल्ला से उनके द्वारा किताब पढ़े जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किताब में कई त्रुटियां हैं और उसे पढ़ते हुए लग रहा था कि वह कोई काल्पनिक कहानी पढ़ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।