फुलत में अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
Muzaffar-nagar News - फुलत में अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर फुलत में अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजरफुलत में अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजरफुलत

रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव में बुधवार को विकास प्राधिकरण की टीम में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया है। विभाग की कार्रवाई से भू माफिया में हड़कंप मचा रहा। बुधवार को विकास प्राधिकरण की टीम रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत गांव में पहुंची। टीम ने खसरा नंबर 809 में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि जमीन पर सलीम अख्तर, कलीम अख्तर, रहीम अख्तर आदि लोग विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र पास कराए ही अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। टीम ने बताया कि करीब 21 बीघा जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। लैट्रिन करने वाले भूमिया को कई बार नोटिस भी दिया गया बावजूद इसके लगातार प्लाटिंग जारी रही।बता दे की खतौली रतनपुरी में शायद ही कोई ऐसा लिंक रोड है जहां पर इस तरह की अवैध प्लाटिंग ना की जा रही हो। जानसठ रोड, मीरपुर रोड, बुढ़ाना रोड, जीटी रोड आदि पर भू माफिया धड़ल्ले से अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। जहां पर प्लाटिंग की जा रही है वहां पर बिजली पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। शिकायत के बाद भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी इन भूमिया पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।