डीएसए में 27 को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
फोटो : नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक बुधवार को अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई। तय हुआ, कि 27 अप्रैल को डीएसए मैदान में सां
नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक बुधवार को अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई। तय हुआ कि 27 अप्रैल को डीएसए मैदान में सांई हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इसमें फिजीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, गायनोकोलॉजिस्ट, चर्म रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, चेस्ट फिजीशियन, ऑर्थो और हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम मरीजों का उपचार करेगी। इसमें रक्तचाप और शुगर की जांच भी की जाएगी। क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी ने बताया कि शिविर का लाभ उठाने को 9410749602 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में हेमा भट्ट, रानी शाह, रमा भट्ट, तनु सिंह, दीपा पांडे, ज्योति ढौंढियाल, विनीता पांडे, नीरू शाह, कविता गंगोला, कविता त्रिपाठी, प्रगति जैन, मधुमिता, गीता शाह, अमिता शाह, तुसी शाह, अमिता शेरवानी, ज्योति वर्मा, जया वर्मा, कंचन जोशी, लीला राज, रमा तिवारी, आशा पांडे, तारा चौधरी, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, पुष्पा कांडपाल, रेखा पंत, रेखा जोशी, संगीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।