Fire Breaks Out in Keshavpuram Footwear Factory 20 Fire Engines Deployed लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जूता-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFire Breaks Out in Keshavpuram Footwear Factory 20 Fire Engines Deployed

लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जूता-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग

नई दिल्ली के केशवपुरम क्षेत्र में सोमवार सुबह एक जूता-चप्पल फैक्टरी में आग लग गई। आग पास के मोजे के गोदाम और एक अन्य जूता फैक्टरी तक फैल गई। दमकल विभाग ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जूता-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केशवपुरम इलाके में सोमवार सुबह जूता-चप्पल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग फैल कर पास के एक मोजे के गोदाम और एक अन्य जूता फैक्टरी तक पहुंच गई। हालांकि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि करीब सवा सात बजे लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चार मंजिला जूता-चप्पल की फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। तत्काल 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग फैल कर पास के गोदाम की चौथी मंजिल से होते हुए एक अन्य जूता फैक्टरी की चौथी मंजिल तक फैल गई थी। इसके बाद कुल बीस गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। इस बीच पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों और गोदाम को खाली कराना शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी सड़क पर यातायात सामान्य करने में जुट गए। दमकलकर्मियों ने करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय इमारत में मौजूद लोग निकलने में कामयाब हो गये थे। इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।