दिल्ली हवाई अड्डे से 148 उड़ानें रद्द, यात्रियों की सुरक्षा जांच भी बढ़ाई गई
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते दिल्ली हवाई अड्डे से शुक्रवार को करीब 148 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें सबसे ज्यादा घरेलू उड़ानें पंजाब, राजस्थान और जम्मू एंड कश्मीर के लिए थीं।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से शुक्रवार को करीब 148 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया। रद्द उड़ानों में सर्वाधिक उड़ानें दस शहरों पंजाब, राजस्थान और जम्मू एंड कश्मीर राज्यों को जाने वाली घरेलू उड़ानें हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वह यात्रा करने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं। वहां से नागरिक उड़ानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इसी का असर है कि घरेलू उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। सूत्रों की मानें तो करीब 138 घरेलू उड़ानों को रदद् करना पड़ा है। इसके अलावा 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। विमान कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि जिन शहरों की उड़ानें रद्द की गई हैं, यात्री उसका टिकट बगैर किसी कैंसिलेशन चार्ज के रद्द करा सकते हैं या फिर उसे आगे की तारीख के लिए बढ़ा सकते हैं। डायल का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम और सुरक्षा जांच में बदलाव किया गया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा कारणों से जांच बढ़ा दी गई है। डायल ने यात्रियों से अपील की है कि सुरक्षा जांच गेट पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहें और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।