पाकिस्तान के लिए जासूसी में युवक पानीपत से गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने पानीपत जिले से एक संदिग्ध जासूस नौमान इलाही को गिरफ्तार किया है। वह यूपी के कैराना का निवासी है और निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि वह पाकिस्तान में कुछ...

चंडीगढ़, एजेंसी। पाकिस्तान में कुछ लोगों को कथित रूप से संवेदनशील सूचना मुहैया कराने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को पानीपत जिले से एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध नौमान इलाही यूपी के कैराना का रहने वाला है। वह पानीपत में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि इलाही पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील सूचनाएं मुहैया करा रहा था। इलाही किससे संपर्क में था, इसकी जांच की जा रही है। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य टकराव के मद्देनजर हरियाणा में कड़ी चौकसी के बीच इलाही की गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी एक अन्य घटना के तुरंत बाद हुई है, जिसमें पंजाब पुलिस ने कहा था कि उसने दिल्ली में उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।