Haryana Police Arrest Suspected Spy for Leaking Sensitive Information to Pakistan पाकिस्तान के लिए जासूसी में युवक पानीपत से गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHaryana Police Arrest Suspected Spy for Leaking Sensitive Information to Pakistan

पाकिस्तान के लिए जासूसी में युवक पानीपत से गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने पानीपत जिले से एक संदिग्ध जासूस नौमान इलाही को गिरफ्तार किया है। वह यूपी के कैराना का निवासी है और निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि वह पाकिस्तान में कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के लिए जासूसी में युवक पानीपत से गिरफ्तार

चंडीगढ़, एजेंसी। पाकिस्तान में कुछ लोगों को कथित रूप से संवेदनशील सूचना मुहैया कराने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को पानीपत जिले से एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध नौमान इलाही यूपी के कैराना का रहने वाला है। वह पानीपत में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि इलाही पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील सूचनाएं मुहैया करा रहा था। इलाही किससे संपर्क में था, इसकी जांच की जा रही है। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य टकराव के मद्देनजर हरियाणा में कड़ी चौकसी के बीच इलाही की गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी एक अन्य घटना के तुरंत बाद हुई है, जिसमें पंजाब पुलिस ने कहा था कि उसने दिल्ली में उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।