India Masters Defeats Australia Masters by 94 Runs in IML Semifinal खेल : ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडिया मास्टर्स फाइनल में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Masters Defeats Australia Masters by 94 Runs in IML Semifinal

खेल : ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडिया मास्टर्स फाइनल में

इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराया। युवराज सिंह ने 59 रन और सचिन तेंदुलकर ने 42 रन बनाए। इंडिया ने 220 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रन पर ढेर हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
खेल : ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडिया मास्टर्स फाइनल में

रायपुर। युवराज सिंह (59) के तूफानी अर्धशतक और सचिन तेंदुलकर (42) की कप्तानी पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंडिया मास्टर्स ने गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 220 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 36, यूसुफ पठान ने 23 और इरफान पठान ने सात गेंद में 19 रन का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। बेन कटिंग ने सर्वाधिक 39 जबकि शॉन मार्श, बेन डंक और नाथन ने 21-21 रन का योगदान दिया। इंडिया मास्टर्स की ओर से शाहबाज नदीम ने चार जबकि विनय कुमार और इरफान ने दो-दो विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।