दिल्ली के अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारियां
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रमुख अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। अस्पतालों में 250 स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अधीन प्रमुख अस्पतालों में आपदा प्रबंधन को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली का प्रमुख सरकारी अस्पताल लोकनायक पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। अस्पताल में 250 स्वास्थ्यकर्मियों को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में ये कर्मी तुरंत प्रभावी ढंग से काम कर सकें। इसके साथ ही अस्पताल में 70 बेड का एक विशेष वार्ड आरक्षित कर दिया गया है जो आपदा के समय घायल मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
महरौली स्थित राष्ट्रीय क्षयरोग (टीबी) संस्थान में भी आपदा की स्थिति को देखते हुए 50 बेड का वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। वहीं, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 बिस्तरों का एक विशेष वार्ड आपदा प्रबंधन के लिए तैयार किया गया है। चिकित्सा स्टाफ की छुट्टियां रद्द स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अब केवल स्वास्थ्य संबंधी या अन्य अत्यंत आवश्यक इमरजेंसी कारणों पर ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी। वहीं, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग जैसे बड़े अस्पतालों में फैकल्टी स्तर के वरिष्ठ डॉक्टरों की गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द करने के आदेश दिए गए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अस्पतालों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्ध रहें। चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश : सभी अस्पतालों को चिकित्सा उपकरण, इंप्लांट्स और रक्त की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि युद्ध जैसी किसी भी आकस्मिक स्थिति में घायलों को तत्काल इलाज मिल सके, इसके लिए सभी प्रकार के संसाधनों को स्टॉक किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए यह स्पष्ट है कि प्रशासन किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहता है। स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी बताती है कि सरकार हालात को गंभीरता से ले रही है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।