पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमले का दावा झूठा : सरकार
--सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित कर रहा पाकिस्तान --पुराने वीडियो को आज के संदर्भ

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने भारत द्वारा पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किए जाने के दावों को शनिवार को खारिज कर दिया। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ‘फैक्ट चेक इकाई ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने कहा कि इस तरह की सामग्री भारत में सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है।
इस पर पीआईबी ने कहा कि बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गलत सूचना के झांसे में न आएं। पावर ग्रिड नहीं हुआ निष्क्रिय सरकार ने इन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले में भारत का पावर ग्रिड निष्क्रिय हो गया है तथा मुंबई-दिल्ली हवाई मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सरकार ने कहा, ‘ये दावे फर्जी हैं। एयरपोर्ट के आसपास नहीं हुआ विस्फोट सरकार ने विदेशी मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रसारित श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास 10 विस्फोटों की खबरों को भी खारिज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।