भारत के लिए बड़े अवसर का समय है: अमिताभ कांत
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता सेंट स्टीफेंस कॉलेज में सोमवार को ‘दीनबंधु एंड्रूज संवाद

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता सेंट स्टीफेंस कॉलेज में सोमवार को ‘दीनबंधु एंड्रूज संवाद की शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत के पास नेतृत्व की बड़ी भूमिका निभाने का अवसर है। उन्होंने चार प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने चीन-ताइवान में तकनीकी तनाव, पश्चिम एशिया और यूक्रेन युद्ध जैसे उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत बहुपक्षीय संस्थाओं को अपने हित में ढाल सकता है। इसके अलावा भारत को व्यापार सुधारों और निजी क्षेत्र को मजबूती देने की जरूरत है, जिससे वह वैश्विक बाजार में अपनी जगह मजबूत कर सके।
उन्होंने एआई की बेकाबू दौड़ और नियमन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भारत में ओपन-सोर्स एआई को बढ़ावा देने और स्थानीय भाषाओं पर आधारित मॉडल विकसित करने की जरूरत है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जॉन वर्गीज ने इस सीएफ एंड्रूज के विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि हॉल्स से बाहर निकल कर दुनिया की ओर बढ़ो। आज के वैश्विक समय में सबको मानवता के मुद्दों के लिए आगे आना जरूरी है।
कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डॉ. मलय नीरव ने कहा कि यह सम्मेलन आज के बदलते वैश्विक संदर्भों में भारत की भूमिका को लेकर गंभीर संवाद की जरूरत को रेखांकित करता है।
इसके बाद पूर्व राजनयिक संजय भट्टाचार्य ने कहा कि मौजूदा बहुपक्षीय संस्थाएं अब समय के अनुरूप नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बीच अवसर भी हैं। आज की पीढ़ी इन जटिलताओं के बीच रास्ता निकालने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।