डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार चौथे दिन तेज रहा
मुंबई में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की तेजी जारी है। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपया 12 पैसे बढ़कर 86.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।...

मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 86.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती ने रुपये में तेज बढ़त पर अंकुश लगा दिया। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.26 हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।