खेल : उन्नति और आयुष सेमीफाइनल में
बैडमिंटन ताइपे, एजेंसी। युवा भारतीय शटलरों उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी ने ताइपे ओपन

बैडमिंटन ताइपे, एजेंसी। युवा भारतीय शटलरों उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी ने ताइपे ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। वर्ष 2022 में ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबुधाबी मास्टर्स की विजेता उन्नति ने तीन गेम में चले मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी हुंग यि तिंग को 52 मिनट में 21-8, 19-21, 21-19 से पराजित किया। हरियाणा की 17 साल की उन्नति दूसरी बार सुपर 300 टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची। पिछले साल वह लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में हमवतन पीवी सिंधु से हार गई थी। दुनिया की 52वें नंबर की खिलाड़ी उन्नति को फाइल में जगह बनाने के लिए शनिवार को आठवें नंबर की जापान की तोमोका मियाजाकी की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।
तोकोका ने चीनी ताइपे की लिन ह्सियांग को एक गेम से पिछड़ने के बाद तीन गेम में 17-21, 21-8, 21-16 से शिकस्त दी। उन्नति ने आयुष ने क्वार्टर फाइनल में एक और उलटफेर भरी जीत दर्ज की। आयुष ने कनाडा के सातवीं वरीयता प्राप्त ब्रायन यांग को एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 16-21, 21-19, 21-14 से बाहर का रास्ता दिखाया। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता 20 वर्षीय आयुष ने यह मुकाबला एक घंटे 10 मिनट में अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उपविजेता ली चिया हाओ को और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत को हराया था। ----------------- नंबर गेम -52 मिनट में हुड्डा ने स्थानीय खिलाड़ी हुंग को पराजित किया -1 घंटे 11 मिनट में आयुष ने ब्रायन यांग को बाहर का रास्ता दिखाया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।