एक तिहाई तक बढ़ सकते हैं आईफोन के दाम
ट्रंप के जवाबी टैरिफ के कारण आईफोन की कीमतों में 30 से 40% तक बढ़ोतरी हो सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर एप्पल ग्राहकों पर शुल्क का बोझ डालता है, तो सबसे महंगा आईफोन 2300 डॉलर तक पहुंच सकता है।...

नई दिल्ली, एजेंसी। ट्रंप के जवाबी टैरिफ लगाने के बाद आईफोन के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एनालिस्ट्स ने कहा कि अगर आईफोन निर्माता कंपनी ग्राहकों पर शुल्क वृद्धि का बोझ डालती है, तो दाम 30 से 40% तक बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि एप्पल सालाना 220 मिलियन से अधिक आईफोन बेचती है, इसके सबसे बड़े बाजारों में अमेरिका, चीन और यूरोप शामिल हैं। सबसे महंगा आईफोन 16 प्रो मैक्स फिलहाल 1599 डॉलर यानी 1,36,018 रुपये में बिकता है, अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 2300 डॉलर यानी 1,95,649 रुपये हो सकती है।
ट्रंप जब पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे, तो उन्होंने अपने कार्यकाल में चीन से आयात होने वाली काफी चीजों पर टैरिफ लगाया था, जिससे अमेरिकी कंपनियों पर दबाव डाला जा सके कि वे मैनुफैक्चरिंग वापस यूएस या मैक्सिको जैसे आस-पास के देशों में ले जाएं, लेकिन एप्पल के कई उत्पादों पर छूट थी। इस बार, उन्होंने अभी तक कोई छूट नहीं दी है। बढ़े टैरिफ से एप्पल की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।