खेल : पाटीदार और कमिंस पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना
लखनऊ में खेले गए आईपीएल मैच में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। पाटीदार पर 24 लाख रुपये और कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना...

लखनऊ, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर मैच के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। कमिंस पर 12 लाख जबकि पाटीदार बार 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार को खेले गए मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से मात दी थी। आईपीएल के अनुसार पाटीदार की टीम का यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत सत्र में दूसरा अपराध था। इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।
वहीं हैदराबाद की टीम का धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिए कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।