ऑपरेशन केलर: शोपियां में हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इसमें एके-47, अन्य बंदूकें, हैंड ग्रेनेड और हजारों गोलियां शामिल हैं। यह ऑपरेशन केलर के तहत किया गया था,...

शोपियां, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। सेना ने बताया कि एके-47 हथियार समेत कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड, हजारों की संख्या में गोलियां आदि बरामद हुई हैं। ऑपरेशन केलर के तहत एक दिन पहले लश्कर के तीन आतंकी मारे गए थे। शोपियां जिले के केलर स्थित शुकरू जंगल क्षेत्र में मंगलवार को शाम 4:30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई थी। इस ऑपरेशन को केलर नाम दिया गया था। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था। पहलगाम हमले के बाद इसका घर ढहाया गया था।
दूसरा आतंकी अदनान शफी मारा गया। बुधवार को तीसरे आतंकी की शिनाख्त अहसान-उल हक शेक निवासी मुरन (पुलवामा) के रूप में हुई है। इस ऑपरेशन को सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सेना की 20 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया। आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों ने एके शृंखला की राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।