Man Protests Corruption by Crawling with Documents to Collectorate in Neemuch मध्य प्रदेश : सड़क पर शरीर के बल चलकर जनसुनवायी में पहुंचा व्यक्ति, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Protests Corruption by Crawling with Documents to Collectorate in Neemuch

मध्य प्रदेश : सड़क पर शरीर के बल चलकर जनसुनवायी में पहुंचा व्यक्ति

फोटो नीमच में दस्तावेजों की माला डाल सड़क पर लोटकर कलक्ट्रेट पहुंचा मुकेश प्रजापत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश : सड़क पर शरीर के बल चलकर जनसुनवायी में पहुंचा व्यक्ति

नीमच में दस्तावेजों की माला डाल सड़क पर लोटकर कलक्ट्रेट पहुंचा मुकेश प्रजापत गांव कांकरिया के सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

नीमच, एजेंसी। मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक व्यक्ति अपनी शिकायत के निपटारे के लिए शरीर के बल चलकर जनसुनवायी में पहुंचा। इस व्यक्ति ने ग्राम पंचायत से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला उठाने के लिए यह तरीका अपनाया। इस अजीबोगरीब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनोखे तरीके से विरोध जताने वाले व्यक्ति की पहचान मुकेश प्रजापति के रूप में हुई है। वह जनसुनवायी के दिन शिकायतों का पुलिंदा अपने शरीर पर बांधकर सड़क पर घसीटता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचा। मुकेश ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सड़क पर ‘लोट लगाने का ऐसा एक मामला जुलाई माह में सामने आया था। मंदसौर जिले में एक बुजुर्ग किसान ने कलेक्टर कार्यालय के फर्श पर लोटते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन ने जमीन हड़पने की उनकी शिकायत का समाधान नहीं किया। अब ताजा मामले की गंभीरता को देख, नीमच के डीएम हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों को मुकेश की शिकायत की पर नए सिरे से जांच करने का निर्देश दिया है।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर इस घटना से संबंधित वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि नीमच में जनसुनवायी में पहुंचने वाला व्यक्ति अपने साथ शिकायतों और सबूतों के कागजों के ढेर को घसीटता हुआ राज्य सरकार की लाचारी दर्शा रहा है। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यह व्यक्ति न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।

वीडियो में, मुकेश प्रजापत जिला कलेक्टर कार्यालय के अंदर सड़क पर कागजों की एक माला लटकाकर लोट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका दावा है कि ये उनके पैतृक गांव कांकरिया के सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं। प्रजापत ने मीडिया को बताया कि वह पिछले 6 से 7 वर्षों से अपनी शिकायतें बता रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दोबारा होगी जांच : एसडीएम

एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि मुकेश प्रजापत एक सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने उनके द्वारा लगाए आरोपों की जांच पहले ही कर ली है। खेड़े ने कहा कि विरोध के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक नई जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।