Nagpur Student Leader Arrested Under Anti-Terrorism Law Linked to Pakistan Contacts पाक के छह फोन नंबरों से जुड़ा था गिरफ्तार छात्र नेता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNagpur Student Leader Arrested Under Anti-Terrorism Law Linked to Pakistan Contacts

पाक के छह फोन नंबरों से जुड़ा था गिरफ्तार छात्र नेता

नागपुर में आतंकवाद रोधी कानून के तहत गिरफ्तार छात्र नेता रेजाज एम. शीबा सिद्दीक की गहन जांच हो रही है। एटीएस ने पाया कि वह पाकिस्तान में पंजीकृत फोन नंबरों के संपर्क में था। जांच अधिकारियों को संदेह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पाक के छह फोन नंबरों से जुड़ा था गिरफ्तार छात्र नेता

नागपुर, एजेंसी। आतंकवाद रोधी कानून के तहत नागपुर में गिरफ्तार छात्र नेता रेजाज एम. शीबा सिद्दीक के मामले में गहन जांच हो रही है। एटीएस ने पाया कि वह पाकिस्तान में पंजीकृत छह फोन नंबरों के संपर्क में था। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इन संपर्कों का आतंकवादी समूहों से कोई संबंध है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के एक अधिकारी ने बताया कि ये नंबर सिद्दीक के मोबाइल फोन के विश्लेषण से बरामद किए गए और उनसे जुड़े व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी संपर्क के आतंकवाद से जुड़े होने की पुष्टि होती है, तो राष्ट्रीय एजेंसियां जांच का जिम्मा संभालेंगी।

सात मई को गिरफ्तार किया केरल के रहने वाले 26 वर्षीय सिद्दीक को लकड़गंज पुलिस ने सात मई को नागपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई भड़काऊ पोस्ट और हथियार थामे हुए उनकी तस्वीर समेत ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी के बाद की गई थी। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। डार्क वेब का इस्तेमाल करने का संदेह जांच अधिकारियों को संदेह है कि सिद्दीक ने विदेशी लोगों से संवाद के लिए शायद डार्क वेब का इस्तेमाल किया और वे फिलहाल उसकी डिजिटल गतिविधियों का विश्लेषण कर रहे हैं। सिद्दीक नागपुर में कानून के एक छात्र से मिलने पहुंचा था। दोनों पांच से सात मई तक एक होटल में रुके और राइफल शॉप पर गए। वहां सिद्दीक की हथियार पकड़े हुए तस्वीर खींची गई थी। इसी तस्वीर के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 11 मई को केरल में उसके घर की तलाशी में कई दस्तावेज जब्त किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।