National Level Entrance Exam Apply by April 30 JMI and IPU Admission Updates जामिया में आज और आईपीयू में कल तक आवेदन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNational Level Entrance Exam Apply by April 30 JMI and IPU Admission Updates

जामिया में आज और आईपीयू में कल तक आवेदन

-राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा वाले कोर्स के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
जामिया में आज और आईपीयू में कल तक आवेदन

-राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा वाले कोर्स के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि आज है जबकि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। जामिया ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल: admission.jmi.ac.in पर आवेदन करने के लिए कहा है तो आईपीयू ने सीईटी के लिए अपने विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर आवेदन करने की जानकारी साझा की है।

इस शैक्षणिक वर्ष से, जामिया ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और कौशल विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। जामिया ने प्रवेश परीक्षा के लिए 9 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा।

अधिक विदेशी छात्रों और एनआरआई वार्डों को आकर्षित करने के लिए, जामिया ने सार्क देशों के आवेदकों के लिए फीस कम कर दी है, इसके अलावा विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक के तहत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए विदेशी नागरिकों एनआरआई वार्डों के लिए फीस कम कर दी है। विश्वविद्यालय इस वर्ष से सीयूईटी मेरिट स्कोर के माध्यम से 25 कोर्स में दाखिला देगा लेकिन बाकी कोर्स में यह अपने यहां आयोजित प्रवेश कार्यक्रमों (09 यूजी, 05 पीजी, 08 डिप्लोमा कार्यक्रम और 03 उन्नत डिप्लोमा कार्यक्रम) में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए इसे आसान बनाने, दिल्ली की यात्रा को कम करने और साथ ही पूरे भारत से छात्रों की विविधता बढ़ाने के लिए, जेएमआई नई दिल्ली सहित देश के 9 शहरों में 29 कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा वाले कोर्स के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाखिले होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा कर 11 अप्रैल कर दी गई है। हालांकि जिन प्रोग्राम में दाखिले नेशनल लेवल टेस्ट्स या लास्ट क्वालिफाइंग एग्जाम के मेरिट पर होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 अप्रैल 2025 कर दी गई है। पहले सभी प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 थी।

आईपीयू में दाखिला संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए उच्च स्तरीय कमिटी गठित की

आईपी यूनिवर्सिटी ने नए सत्र में यूजी, पीजी और पीएचडी के दाखिले से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए सात-सदस्यीय उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है। यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों के निदेशक के नेतृत्व में यह कमिटी आवेदकों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आए गंभीर समस्यायों का तत्काल निवारण करेगी। नए सत्र के दाखिले में आवेदकों को किसी तरह की असुविधा न हो यूनिवर्सिटी इसका पूरा ख्याल रख रही है।

आवेदकों की सहूलियत के लिए यूनिवर्सिटी ने पहले से ही दाखिले के लिए चैट बॉट और क्यूआर कोड की सुविधा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।