Nicholas Pooran and Mitchell Marsh Lead Lucknow Super Giants to Thrilling Victory Over Kolkata Knight Riders खेल : पूरन-मार्श के तूफान में उड़ा कोलकाता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNicholas Pooran and Mitchell Marsh Lead Lucknow Super Giants to Thrilling Victory Over Kolkata Knight Riders

खेल : पूरन-मार्श के तूफान में उड़ा कोलकाता

कोलकाता, एजेंसी। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ईडन गार्डंस में मंगलवार तपती गर्मी में चौकों-छक्कों से कोलकाता नाइट राइडर्स के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पूरन-मार्श के तूफान में उड़ा कोलकाता

कोलकाता, एजेंसी। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ईडन गार्डंस में मंगलवार को तपती गर्मी में चौकों-छक्कों से कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इन दोनों की तूफानी पारियों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता को उसके घर में रोमाचंक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। तीसरी जीत के साथ लखनऊ चौथे स्थान पर पहुंच गया। पूरन ने 36 गेंद में नाबाद 87 तो मार्श ने 48 गेंद में 81 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर (13 छक्के, 13 चौके) कुल 26 बाउंड्री लगाई। इनकी तूफानी अर्धशतकीय पारियों से लखनऊ ने तीन विकेट पर 238 रन बनाकर अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उसका सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 257 रन है जो 2023 में पंजाब के खिलाफ मोहाली में बनाया था। जवाब में कोलकाता की टीम सात विकेट पर 237 रन ही बना पाई।

40 डिग्री सेल्सियस तापमान में मार्कराम (47) ने मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। यह इस सत्र की किसी भी टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। हर्षित राणा ने 11वें ओवर में ऑफ कटर पर मार्कराम को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। पूरन आक्रामक तेवर लेकर ही उतरे थे। उन्होंने अपना तीसरा अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में पूरा किया। मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 30 गेंद में 71 रन जोड़े। रसेल ने रिंकू के हाथों मार्श को आउट करवाया। पूरन पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

लक्ष्य का पीछा करते कोलकाता ने डिकॉक (15) का विकेट जल्दी गंवा दिए। रहाणे (61) ने नारायन (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 और वेंकेटश (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम की उम्मीद जगाई। पर 23 रन के भीतर टीम ने पांच विकेट गंवाकर टीम फिर संकट में आ गई। रिंकू (38) ने आठवें विकेट के लिए राणा (10) के साथ अटूट 49 रन जोड़े पर टीम जीत से चार रन दूर रह गई। कोलकाता को अंतिम छह गेंद में 24 रन चाहिए थे पर रवि बिश्नोई के इस ओवर में 19 रन बने। लखनऊ के लिए आकाश दीप और शार्दुल ने दो-दो विकेट चटकाए।

-----------------

कोहली के क्लब में मार्श

मार्श ने आईपीएल के एक सत्र के शुरुआती पांच मुकाबलों में चार बार 50 प्लस का स्कोर करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त चौथे खिलाड़ी बन गए। वह विराट कोहली (2016, 1 शतक, 3 अर्धशतक), डेविड वॉर्नर (2016, 4 अर्धशतक) और क्रिस गेल (2018, 4 अर्धशतक) के क्लब में शामिल हो गए।

पूरन ने सहवाग को पीछे छोड़ा

पूरन ने इस सत्र की अपनी तीसरी अर्धशतकीय पारी के दौरान लीग में 2000 रन भी पूरे किए। यह आईपीएल में गेंदों के मामले में दूसरे सबसे तेज दो हजार रन हैं। उन्होंने 1211 गेंदों में यह मुकाम हासिल कर विरेन्द्र सहवाग (1251 गेंद) को पीछे छोड़ा। उनसे आगे आंद्रे रसेल (1120 गेंद) ही हैं। पूरन 78 पारियों में 16.88 की स्ट्राइक रेट से 2057 रन बना चुके हैं।

-----------------

नंबर गेम

-90 रन पावरप्ले में बनाए कोलकाता ने एक विकेट पर बनाए जबकि लखनऊ ने बिना विकेट खोकए 59

-150 छक्के आईपीएल में पूरे किए करने वाले पूरन 22वें खिलाड़ी। उनके कुल 151 छक्के हो गए हैं

----------

रसेल के एक ओवर से पूरन ने बटोरे 24 रन

4, 0, 4, 6, 4, 6

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।