Shooting Incident in Tendua Village Youth Injured Over Extortion Demand मढ़ौरा के तेनुआ में हुई गोलीबारी, एक युवक जख्मी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsShooting Incident in Tendua Village Youth Injured Over Extortion Demand

मढ़ौरा के तेनुआ में हुई गोलीबारी, एक युवक जख्मी

पांच सौ रुपये रंगदारी नही देने पर मारी गोली में रंगदारी मांगने को लेकर हुई गोलीबारी में तेंनुआ निवासी युवक अनिल सिंह गोली लगने के कारण जख्मी हो गए। जख्मी अनिल सिंह ने रेफ़रल अस्पताल में इलाज के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 8 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा के तेनुआ में हुई गोलीबारी,  एक युवक जख्मी

मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के गौरा थाना अंतर्गत तेंनुआ गांव में रंगदारी मांगने को लेकर हुई गोलीबारी में तेंनुआ निवासी युवक अनिल सिंह गोली लगने के कारण जख्मी हो गए। जख्मी अनिल सिंह ने रेफ़रल अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद गौरा थाना के तेंनुआ निवासी उनके किराना दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंचे और इस दौरान 500 रुपया बतौर रंगदारी मांगने लगे। रंगदारी देने से इंकार करने पर अनिल पर गोली चला दी जो उसके पैर में लगी। ग्रामीणों ने हमलावर को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर जिससे वे भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची गौरा और मढ़ौरा पुलिस ने हमलावर का पिस्टल, कारतूस और बाइक जब्त कर लिया है। जख्मी अनिल सिंह को पुलिस अभिरक्षा में वेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। फिलहाल उक्त दोनों जख्मी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक समाचार भेजे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई जा सकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि दोनों जख्मी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जरूरी इलाज कराया जा रहा है और इस हमले में उपयोग किया गया पिस्तौल, कारतूस और हमलावर की बाइक जब्त कर ली गई है। मढ़ौरा डीएसपी ,थानाध्यक्ष पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।