Senior SP Reviews Police Parade for Discipline and Fitness in Chhapra जवानों का परेड अनुशासन व कर्तव्य बोध का हिस्सा : सीनियर एसपी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSenior SP Reviews Police Parade for Discipline and Fitness in Chhapra

जवानों का परेड अनुशासन व कर्तव्य बोध का हिस्सा : सीनियर एसपी

छपरा पुलिस लाइन में सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने महिला और पुरुष जवानों के परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि परेड अनुशासन और कर्तव्य बोध का हिस्सा है, जो जवानों की स्मार्टनेस और फिजिकल फिटनेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 8 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
जवानों का  परेड अनुशासन व कर्तव्य बोध का  हिस्सा : सीनियर एसपी

पुलिस लाइन में सीनियर एसपी ने जवानों के परेड की सलामी ली एसपी, हेड क्वार्टर डीएसपी और रक्षित डीएसपी पुलिस लाइन मैदान में थे मौजूद छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा पुलिस लाइन में महिला और पुरुष जवानों का परेड का सलामी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने मंगलवार को ली। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष जवानों के लिए परेड सबसे जरूरी होता है। वह अनुशासन और कर्तव्य बोध का हिस्सा है। परेड से स्मार्टनेस बढ़ती है। जवानों को समय-समय पर परेड में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका फिजिकल फिटनेस बना रहे। परेड मैं समय-समय पर सभी पुलिस कर्मियों को भाग लेने की जरूरत है ताकि उनको अभ्यास बना रहे। इसमें पुलिस कर्मियों के परेड एवं टर्न आउट का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रक्षित रमेश कुमार शाह एवं अन्य वरीय पदाधिकारीं मौजूद रहे। करीब दो घंटे तक परेड का आयोजन किया गयाl सीनियर एसपी ने कहा कि जनरल परेड इसलिए कराया जा रहा है कि हमारे जवान और पदाधिकारी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट दिखें और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।