आतंकी मंजूर अहमद की संपत्ति जब्त
पुंछ पुलिस ने आतंकी मंजूर अहमद की संपत्तियों को जब्त किया है, जो पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर से आतंक को बढ़ावा देने का आरोपी है। अदालत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बारामुला पुलिस ने हिजबुल्लाह...

पुंछ (जम्मू-कश्मीर), एजेंसी। पुंछ पुलिस ने राजस्व विभाग के सहयोग से आतंकी मंजूर अहमद की अचल संपत्तियों को जब्त किया है। मंजूर अहमद पर पाकिस्तान अधिकृत जम्मू- कश्मीर (पीओजेके) से आतंक को बढ़ावा देने का आरोप है। अदालत के निर्देशानुसार अचल संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस बीच, शुक्रवार को बारामुला पुलिस ने पट्टन के चैनाबल में हिजबुल्लाह के झंडे लहराकर और नारे लगाकर आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की। चैनाबल में एक जुलूस के दौरान कुछ व्यक्तियों को हिजबुल्लाह के झंडे, तख्तियां और मारे गए हिजबुल्लाह कमांडरों की तस्वीरों वाले बैनर ले जाते हुए देखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।